स्कूल क्रिकेट में नावा नालंदा ने बनाया रिकार्ड

By Shobhna Jain | Posted on 23rd Feb 2016 | खेल
altimg
कोलकाता, 23 फरवरी (वीएनआई)। बंगाल क्रिकेट संघ स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बीते सोमवार को नावा नालंदा स्कूल ने ज्ञान भारती स्कूल के खिलाफ 45 ओवरों में 844 रनों का विशाल स्कोर बना कर स्कूल क्रिकेट में रिकार्ड कायम कर दिया। मेयर कप टूर्नामेंट में नालंदा की तरफ से श्रेयश बनर्जी ने 78 गेंदों में 193 रन बनाए। वहीं इमान चौधिरी और दिपांशु सरकार क्रमश: 179 और 176 रनों पर नाबाद लौटे। नालंदा स्कूल ने 38 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 617 रन बना लिए थे, लेकिन विपक्षी टीम तय समय सीमा में निर्धारित ओवर खत्म नहीं कर पाई। इसलिए मैच के प्रायोजकों ने दूसरी टीम पर 277 रनों की पेनल्टी लगा दी जिसके कारण नालंदा की टीम का कुल स्कोर 844 हो गया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारती विद्यापीठ की टीम 11.3 ओवर में 32 रन ही बना सकी।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन :
Posted on 8th Dec 2018
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india