कोलकाता, 17 जुलाई (वीएनआई)। प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में आज खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को रोचक मुकाबले में छह अंकों से हराया।
इस जीत के साथ पटना की अंकतालिका में शीर्ष स्थिति और मजबूत हो गई है, वहीं बंगाल वॉरियर्स आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर जमे हुए हैं।पहले हाफ में बंगाल के हाथों 10-12 से पिछड़ने के बाद पटना ने दूसरे हाफ में जबरदस्त वापसी की और 23 अंक जुटाते हुए जीत हासिल की। बंगाल के लिए मैच का पहला रेड करते हुए सुरजीत नरवाल ने अपनी टीम को बढ़त दिलाई, जिसे बंगाल हाफ टाइम तक कायम रखने में सफल रहा। इस बीच दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक को लेकर कड़ी टक्कर हुई, हालांकि कई बार बराबरी करने के बावजूद पटना आगे नहीं निकल सका। दूसरे हाफ में भी बंगाल ने अच्छी शुरुआत की और काफी समय तक बढ़त कायम रखने में सफल रहे। ऐसा लग रहा था कि बंगाल टूर्नामेंट की तीसरी जीत हासिल कर लेगा। लेकिन रेडर ऑफ द मैच चुने गए पटना के प्रदीप नरवाल ने जैसे पासा पलट दिया। प्रदीव ने 29वें मिनट के बाद चार रेड से 10 अंक जोड़ते हुए अपनी टीम को 26-19 की बेहतरीन बढ़त दिला दी।
मैच के आखिरी तीन मिनट में बंगाल के लिए जांग कुन ली ने कुछ अच्छे रेड किए और मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। हालांकि निर्णायक घड़ी में कुन ली धैर्य से काम नहीं ले पाए और सिर्फ तीन खिलाड़ियों के साथ रह गए पटना के खिलाफ दो रेड में चूक गए।पटना के ही फाजेल अतराचली को डिफेंडर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के नायक रहे प्रदीप नरवाल को मोमेंट ऑफ द मैच का अवार्ड चुना गया। मैट पर सर्वाधिक समय बिताने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पटना के कप्तान धर्मराज चेरालथन को मिला। पटना ने रेड से 17 जबकि बंगाल ने 16 अंक हासिल किए। टैकल से बंगाल ने 9 और पटना ने 11 अंक जुटाए। पटना की टीम ने बंगाल को दो बार ऑल आउट किया और बोनस अंक के मामले में भी दो के मुकाबले तीन अंक से आगे रहे।