मुंबई, 22 जुलाई (वीएनआई)। प्रो कबड्ड़ी लीग के चौथे संस्करण में बंगाल वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में आज गत उपविजेता यू मुम्बा को 31-27 से हरा दिया।
बंगाल की इस संस्करण में यह तीसरी जीत है। बंगाल की टीम ने रेड से 15 अंक हासिल किए जिसमें आठ अंक अकेले रेडर ऑफ द मैच चुने गए जांग कुन ली ने हासिल किए। बंगाल की टीम ने टैकल से 11 अंक हासिल किए जिसमें डिफेंडर ऑफ द मैच चुने गए गिरिश मारूती इरनाक के पांच अंक शामिल हैं। बंगाल के विशाल माने को मैन ऑन द मैट चुना गया।
पहले हाफ तक मुकाबला लगभग बराबरी का रहा, लेकिन पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 11-9 से बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में बंगाल की टीम मुम्बा पर हावी रही और लगातार अंक लेती रही और स्कोर 26-15 कर दिया। दूसरे हाफ के अंत में मुम्बा ने वापसी करने की कोशिश में कुछ अंक हासिल किए, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाई। हालांकि वह अंकों के अंतर को कम करने में कामयाब रही।मुम्बा की टीम को टैकल से अंक अर्जित न कर पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। वह टैकल से सिर्फ तीन अंक ही हासिल कर पाई जबकि रेड से उसने 19 अंक हासिल किए। बंगाल ने चार ऑल आउट अंक अपने हिस्से में जोड़े, लेकिन मुम्बा की टीम ऑल आउट अंक से दो अंक ही अपने खाते में जोड़ पाई। बंगाल को एक और मुम्बा को तीन अतिरिक्त अंक मिले।