नई दिल्ली, 04 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण में अब सर गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सों सहित 108 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
गौरतलब है कि सर गंगाराम अस्पताल के मेडिकल स्टाफ कोरोना के दो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे। इन दोनों मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट के नतीजे भी पॉजिटिव आए थे। इनकी रिपोर्ट सामने आने के बाद गंगाराम अस्पताल के 108 मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इनमें से 85 स्टाफ होम-क्वारंटाइन हैं जबकि 23 अन्य अस्पताल में हैं। इससे पहले पिछले दिनों एम्स और सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों के संक्रमित होने का मामला सामने आया था। इसके अलावा मोहल्ला क्लिनिक के दो डॉक्टरों के संक्रमित होने की खबर आई थी।गौरतलब है दिल्ली में कोरोना वायरस के 386 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 259 लोग तबलीगी जमात के है।
No comments found. Be a first comment here!