मोहाली, 04 मार्च, (वीएनआई) मोहाली में भारत-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आज से खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने रिषभ पंत व हनुमा विहारी के अर्धशतक की मदद से दिन का खेल समाप्त होने तक 357/6 रन बनाए।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत के रविचंद्रन अश्विन 10 रन और रवींद्र जडेजा 45 पर खेल रहे हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने अपनी टेस्ट कप्तानी के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और भारतीय बल्लेबाज़ों ने भी पहले दिन कप्तान के फैसले को सही ठहराया। भारत के लिए पहले दिन ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चाैके व 4 छक्के लगाए। वहीं हनुमा विहारी ने 58 की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके आलावा अपना 100 वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने पहली पारी में 45 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 29 रन बनाये। श्रीलंका के लिए लसिथ इंबुलडेनिया ने दो विकेट लिए। वहीं, लकमल, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय डीसिल्वा को एक-एक विकेट मिला।
No comments found. Be a first comment here!