नई दिल्ली, 09 सितम्बर, (वीएनआई) राजधानी दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ से और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। वहीं प्रधानमंत्री जुगनौथ ने जी-20 में भाग लेने के लिए मॉरीशस को दिए गए विशेष निमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अध्यक्षता में जी20 के विभिन्न कार्य समूहों और मंत्रिस्तरीय बैठकों में मॉरीशस की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-3 की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी जी-20 सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। वह नई दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचे। इस दौरान उनका प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है।
No comments found. Be a first comment here!