वॉशिंगटन, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) अमेरिका और कनाडा के बीच नाफ्टा समझौते को लेकर आखिरकार सहमति बन ही गई। सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मुक्त व्यापार समझौते के लिए अपनी सहमति दे दी है।
डोनाल्ड ट्रंप कुछ समय पहले तक इस समझौते को सबसे खराब व्यापार समझौता करार दे चुके थे। यह समझौता अमेरिका कनाडा और मेक्सिको तीनों ही देशों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस डील के कारण तीनों देशों के बीच व्यापार और कर नियमों में बड़ी छूट मिलती है। कनाडा मीडिया के अनुसार यूएस व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर और कनाडा के वरिष्ठ अधिकारी समझौते के आखिरी स्वरूप को तैयार करने पर काम कर रहे हैं। वहीं एक अमेरिकी सूत्र के अनुसार दोनों ही पक्ष नाफ्टा समझौते पर एक सहमति के आधार तक पहुंच गए हैं। बहुत जल्द इसका औपचारिक ऐलान संयुक्त बयान जारी कर किया जाएगा।
गौरतलब है मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका के बीच हुआ नाफ्टा व्यापार समझौता पूरी दुनिया के सबसे बड़े व्यापार समझौतों में से माना जाता है। यह डील 1994 से प्रभाव में आया। इस समझौते के कारण इन तीनों देशों के बीच माल की ढुलाई पर लगने वाले कर को समाप्त कर दिया गया। तीनों देशों के बीच मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस डील में कई छूट हैं। ट्रेडमार्क, पेटेंट और करंसी को लेकर तीनों देशों के बीच व्यापार को लेकर काफी सुगम नियम बनाए गए।
No comments found. Be a first comment here!