नई दिल्ली, 05 मार्च, (वीएनआई) महिला टी20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाला पहला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है, वहीँ भारतीय टीम लीग मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण फाइनल में पहुँच गई है।
आईसीसी नियमो के अनुसार ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है। वहीँ भारत पिछले सात टूर्नामेंट में कभी फाइनल में नहीं पहुंचा, लेकिन इस बार शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह फाइनल में पहुँच गई है और ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारत की स्पिनर पूनम यादव चार मैचों में 9 विकेट के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वहीँ टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष स्कोरर शेफाली वर्मा ने चार मैचों में 161 रन बनाए हैं, जबकि टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाजों में इंग्लैंड की नताली स्किवर ने 202 रन और हीथर नाइट 193 रन के साथ दूसरे स्थान पर है।
गौरतलब है कि आईसीसी ने सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में अगर बारिश से कोई भी सेमीफाइनल मैच रद्द होता है तो लीग राउंड में बेहतर अंको वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। अंक तालिका में भारत टाॅप पर है। भारतीय महिला टीम अपने सभी लीग मैच जीतकर आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है, जबकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खाते में तीन जीत के साथ छह प्वॉइंट्स हैं।
No comments found. Be a first comment here!