मुंबई, 25 मई (वीएनआई)| देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का असर देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 448.39 अंकों की तेजी के साथ 30,750.03 की रिकार्ड ऊंचाई पर और निफ्टी 149.20 अंकों की तेजी के साथ 9,509.75 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 73.17 अंकों की तेजी के साथ 30374.81 पर खुला। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,793.43 के ऊपरी और 30,352.26 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसी) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.50 अंकों की तेजी के साथ 9,384.05 पर खुला। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,523.30 के ऊपरी और 9,379.20 के निचले स्तर को छुआ।