भारतीय अंडर-19 टीम की एतिहासिक जीत पर बधाइयों की बौछार,खिलाड़ी खुशी से नाच उठे

By Shobhna Jain | Posted on 3rd Feb 2018 | खेल
altimg
नई दिल्ली, 3 फरवरी (वीएनआई) भारतीय अंडर-19 टीम की एतिहासिक जीत पर जीत पर सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है. ट्विटर पर टॉप-10 में से नौ ट्रेंड भारतीय टीम की जीत से जुड़े हैं.टीम ने चौथी बार यह विश्व कप जीत कर अंडर 19 क्रिकेट मे एक नया इतिहास रचा है.
 
इस विजय के बाद जहा धीर गंभीर कोच राहुल द्रविड़ ने मुस्कराते हुए अपने टीम के खिलाड़ियो को बधाई दी वही अंडर १९ टीम के खिलाड़ी खुशी से मैदान पर नाचते नजर आये. प्रंशसक  टीम के प्रदर्शन के साथ साथ इस विजय का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को भी दे रहे हैं.राहुल ने कहा कि जीत के लिये टीम के साथ पूरे क्रिकेट सपोर्ट स्टॉफ को श्रेय जाता है  भारत ने चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है. इससे पहले भारतीय टीम साल 2000, 2008 और 2012 में ये ख़िताब अपने नाम किया था.
 
बीसीसीआई ने टीम के लिए पुरस्कार राशि का भी ऐलान किया है. टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख और टीम के खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. सपोर्ट स्टाफ़ के हर सदस्य को 20 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीनियर टीम के कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, कई खिलाड़ियों और सिने सितारों ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. राष्ट्रपति ने भी विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ और बाकी खिलाड़ियों पर गर्व जताते हुए बधाई दी.प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा"हमारे नौजवान क्रिकेटरों की विलक्षण उपलब्धि से बहुत प्रसन्न हूं. अंडर-19 विश्व कप जीतने पर उन्हें बधाई. इस जीत से प्रत्येक भारतीय गर्व महसूस कर रहा है. "
 
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बधाई दी. उन्होंने लिखा, "अंडर-19 के लड़कों की यह क्या शानदार जीत है. इसे मील के पत्थर की तरह लो, अभी बहुत आगे जाना है. इस क्षण का आनंद लो." 
 
सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो पोस्ट करके टीम और कोच द्रविड़  को बधाई और शुभकामनाएं दीं.सचिन ने लिखा'तुम्हारी खुबसूरत यात्रा शुरू ही हुई हिअ, जीत का अनंद लो'
 
केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने भी ट्वीट करके टीम और कोच को बधाई दी.
 
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "ये लड़के इतने सुरक्षित हाथों में हैं. राहुल द्रविड़ के सुरक्षित हाथ. इन नौजवानों और भारतीय क्रिकेट के भविष्य में महान महान योगदान. हमारे पास कुछ शानदार प्रतिभाएं हैं."
 
युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रवि शास्त्री, आर अश्विन और ज़हीर ख़ान ने भी टीम को बधाई दी है.अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा, "और हमारे लड़कों ने यह फिर कर दिखाया. आप सबको खेलते देखना शानदार अनुभव था."
 
 ्गौरतलब है कि भारत ने विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया.. मनजोत कालरा (101) और हार्विक देसाई (47) के बेहतरीन नाबाद पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिला 217 रनों का लक्ष्य 38.5 ओवरों में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day:
Posted on 22nd Nov 2024
Today in History
Posted on 22nd Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india