वियना, 12 मई (वीएनआई)| संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी आईएईए ने शुक्रवार को एजेंसी के उपमहानिदेशक और परमाणु निरीक्षण कार्यवाहक प्रमुख के रूप में मैसस्मिो अपारो में नियुक्त किया। एजेंसी ने हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए)के उपमहानिदेशक के साथ ही रक्षा विभाग के पूर्व प्रमुख टेरो वैरजोरांटा ने बिना अधिक जानकारी दिए शुक्रवार को अपना पद छोड़ दिया था। वैरजोरांटा 2013 में इस पद पर नियुक्त हुए थे और वह ईरान परमाणु मुद्दे की जांच के लिए आईएईए के मुख्य विभाग का नेतृत्व कर रहे थे।
आईएईए ने कहा, महानिदेशक ने मैसस्मिो अपारो को 11 मई 2018 को डिपार्टमेंट ऑफ सेफगार्ड्स के कार्यवाहक अध्यक्ष और उपमहानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पश्चिमी सहयोगियों के लगातार विरोध को नजरअंदाज करते हुए मंगलवार को 2015 परमाणु सौदे से अमेरिका के अलग होने का फैसला लिया था जिसके तीन दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।
No comments found. Be a first comment here!