नई दिल्ली, 09 दिसंबर, (वीएनआई) भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट सभी प्रारूपों से सन्यास लेने का फैसला किया है।
पार्थिव ने टेस्ट क्रिकेट में जब कदम रखा था वह तब सिर्फ 17 साल 153 दिन के थे। उन्होंने 934 रन के साथ भारत के लिए 25 टेस्ट खेले और 62 कैच उनके नाम पर थे। उन्होंने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना एकदिवसीय पदार्पण किया था। एकदिवसीय में उन्होंने 736 रन और 30 कैच लेने के लिए 38 मैच खेले। उन्होंने भारत के साथ सिर्फ दो टी 20 मुकाबले खेले। इसके आलावा उन्होंने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में गुजरात टीम का नेतृत्व किया और टीम ने फाइनल में जगह बनाई। जिसमें गुजरात ने पहली बार खिताब जीता।
गौरतलब है साल 2020 में उतार-चढ़ावों के बीच क्रिकेट की दुनिया में एमएस धोनी जैसे कुछ सबसे बड़े नामों के रिटायरमेंट को भी देखा, इसके बाद सुरेश रैना ने भी और अब पार्थिव पटेल।