संयुक्त राष्ट्र, 2 जनवरी (वीएनआई)। संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र के नवनियुक्त महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बीते रविवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से 2017 में शांति बनाए रखने की अपील की।
गुटेरेस ने नववर्ष और पद्भार संभालने जाने के पहले दिन कहा, शांति हमारा लक्ष्य और निर्देशक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाखों लोग संघर्षो से जूझ रहे हैं, युद्ध में फंसे हुए हैं जिसका कोई अंत नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा, "समाज और अर्थव्यवस्थाओं को तबाह करने के लिए करोड़ों डॉलर खर्चे जा रहे हैं, पीढ़ियों में अविश्वसा और डर बैठाया जा रहा है जिसे खत्म करने की जरूरत है।
गुटेरेस ने नागरिकों, विभिन्न देशों की सरकारों और नेताओं से मतभेदों को भुलाकर शांति बनाए रखने का आह्वान किया। गुटेरेस ने आगे कहा, नववर्ष के दिन, मैं आप सभी से मेरे साथ नववर्ष का संकल्प लेने के लिए कहता हूं और वह संकल्प है, आइए, मतभेदों को भुलाकर पहले शांति को चुने।