साउथैम्पटन, 12 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना के दौर के बीच लम्बे समय बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बिना दर्शको के स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने चार विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।
कोरोना वायरस की वजह से 117 दिनों बाद क्रिकेट हुई वापसी में पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 200 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे वेस्टइंडीज ने 64.2 ओवरों में ही 200/6 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस मैच में 9 विकेट लेने वाले गैब्रियल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में ही खेला जाएगा।