नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए एम्स को कल तक चिदंबरम की हेल्थ रिपोर्ट जमा करने को कहा है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स को निर्देश दिया है कि मेडिकल बोर्ड का गठन करें ताकि ये मालूम हो सके कि क्या तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को अस्पताल में शिफ्ट करने की आवश्यकता है। इस मामले में कोर्ट ने शुक्रवार तक एम्स से रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
गौरतलब है चिदंबरम ने याचिका दायर करते हुए कोर्ट से अपील की है कि आईएनएक्स मीडिया केस में चिकित्सकीय आधार पर उनको अंतरिम जमानत दी जाए। वहीँ पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा है कि कांग्रेस नेता आंतों से जुड़ी बीमारी से ग्रसित हैं, लिहाजा उन्हें बेहतर इलाज के लिए अंतरिम जमानत की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!