नई दिल्ली, 11 जनवरी (वीएनआई) टीम इंडिया के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग प्रोफेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार चौके, छक्के जड़ रहे है.ट्वीटर पर उन्होंने आज अपने इसी अनूठे अंदाज में राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने द्रविड़ को चीन की दीवार से भी ज्यादा मजबूत कहते हुए मजेदार ट्वीट किया है.द्रविड़ आज 45 साल के हो गए. उनका जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था
सहवाग ने अपने शुभकाना संदेश के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर चीन की दीवार की है, जिसकी तुलना द्रविड़ से करते हुए उन्होंने लिखा है- 'इसे तोड़ा और हिलाया भी जा सकता है.' दूसरी तस्वीर में वह बाइक की पिछली सीट पर बैठे हैं, जिसे द्रविड़ ड्राइव कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है. 'इस दीवार की सवारी अटूट है, बस इसके पीछे बैठ जाओ, आराम करो और सुरक्षित सवारी करो. #HappyBirthdayDravid. अंडर-19 के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं.'
द्रविड़ इन दिनो 13 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में जुटे हैं. टीम के हेड कोच द्रविड़ ने अपने वीडियो संदेश में भारतीय टीम को सपोर्ट करने को कहा है. एक दिन पहले ही बेटे समित ने स्कूली क्रिकेट में 150 रन बनाकर अपने दिग्गज पिता को जन्मदिन का शानदार तोहफा दे दिया है.