नई दिल्ली, 16 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट के गलियारे लम्बे समय से चली आ रही चर्चाओं के बीच आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऐलान करते हुए कहा कि वह टी20 विश्वकप के बाद टी-20 कि कप्तानी छोड़ देंगे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए एक चिठ्ठी साझा करते हुए बताया है कि वो 17 अक्टूबर से यूएई में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के बाद भारत के लिये टी20 प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे और एक बल्लेबाज के रूप में खेलना जारी रखेंगे। वहीं विराट कोहली ने अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को जानकारी दे दी है।
गौरतलब है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले हफ्ते अपनी कप्तानी को छोड़ने की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इन खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा था कि वो अभी तीनों प्रारूपों में टीम का नेतृत्व करते नजर आयेंगे।
No comments found. Be a first comment here!