नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर देश के मौजूदा हालातों, सीमा पर चीन के साथ तनाव और कोरोना वायरस महामारी व अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज सका है।
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा, 'राज्यों में चुनावों की तैयारी हो या राज्यसभा की सीटों के लिए वोटों का जुगाड़...हमारे सिस्टम की दक्षता और हमारे नेतृत्व के परिणाम सभी को देखने के लिए हैं। असके अलावा देश के मौजूदा हालात चीन से लेकर कोविड और अर्थव्यवस्था में मंदी का ख्याल रखना आत्मनिर्भर भारत के लोगों की जिम्मेदारी है।
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर इससे पहले भी कई बार कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठा चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!