नई दिल्ली, 11 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की। वहीँ इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कोरोना के बहाने राजनीति करने का बड़ा आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना संकट पूरे देश की समस्या है और केंद्र सरकार इस पर सब कुछ पहले ही तय कर लेती है, हमसे या किसी अन्य राज्यों से भी विचार विमर्श नहीं किया जाता। ममता ने अपने बयान में केंद्र पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार एक स्क्रिप्ट के अनुसार काम कर रही है। यहा राजनीति खेलना का समय नहीं है, कभी कोई हमारी राय नहीं लेता, संघीय संरचना को ध्वस्त ना करें।
गौरतलब है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देशभर में कुल मरीजों का आंकड़ा 67 हजार के पार पहुंच गया है। इस महामारी से 2200 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!