दुबई, 15 अक्टूबर, (वीएनआई) आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि पृथ्वी साव और ऋषभ पंत ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत दिलाने वाले पृथ्वी साव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पदार्पण सीरीज में ही यादगार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट में 70 और नाबाद 33 रन की दो पारियां खेली। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वह 13 पायदान चढ़कर 60वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जड़कर उन्होंने 73वें स्थान पर प्रवेश किया था। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी दूसरे टेस्ट में 92 रन की पारी के दम पर 23 स्थान की छलांग लगते हुए 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने राजकोट में पहले मैच में भी 92 रन बनाए थे। जबकि उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में उमेश यादव 4 स्थान छलांग लगाकर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उमेश भारतीय सरजमीं पर मैच में दस विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने है। वहीं टीम रैंकिंग की बात करे तो भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने पर 1 अंक मिला, जबकि वेस्ट इंडीज को एक अंक का नुकसान हुआ। हालाँकि टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!