दुबई, 16 दिसंबर, (वीएनआई) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आज जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, वहीं गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह नुकसान के साथ छठें स्थान पर पहुँच गए।
आईसीसी बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में कोहली 928 अंक के साथ शीर्ष पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 17 अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। स्मिथ को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 43 और 16 रन पारी खेलने से अंको में नुकसान हुआ है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन पर्थ टेस्ट में 143 और 50 रन की शानदार पारियां खेल तीन स्थान के सुधार के साथ 5वें पायदान पर पहुंच गए। इसके आलावा चेतेश्वर पुजारा 791 अंक के साथ चौथे और अजिंक्य रहाणे 759 अंक के साथ छठे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेलने वाले पाकिस्तान के बाबर आजम पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं।
गेंदबाजों की रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सात विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के नील वेगनर करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 834 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टिम साउदी भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। वहीं भारतीय टीम से बाहर चल रहे बुमराह छठे पायदान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क करियर के सर्वश्रेष्ठ 806 रेटिंग के साथ सर्वश्रेष्ठ 5वें स्थान पर पहुंच गए। जोश हेजलवुड भी 7वें पायदान पर पहुंच गए। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर पहले और रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!