अजासियो,कोर्सिका 26 दिसंबर(वीएनआई)दक्षिणी फ्रांस के कोर्सिका द्वीप कुछ लोगों की भीड़ ने मुसलमानों के एक प्रार्थना स्थल पर हमला कर लूटपाट की है.
बताया जा रहा है कि यह हमला कुछ समय पहले दो दमकलकर्मियों और एक पुलिस अफ़सर पर हमले के जवाब में किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने राजधानी अजासियो में एक धार्मिक ग्रंथ की प्रतियां भी जलाने की कोशिश भी की.
शहर में कई सौ लोग दमकलकर्मियों पर हमले का विरोध करने इकट्ठा हुए थे.सरकार ने दोनों मामलों की निंदा की है और दोषियों पर कार्रवाई का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि कल अजासियो में भीड़ ने दमकलकर्मियों के समर्थन में प्रदर्शन किए. इनमें से कुछ पिछली वारदात वाली जगह तक गए.
फ़्रांस के प्रधानमंत्री मेनुएल वास ने हमले की कड़ी निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया. उधर, फ्रैंच काउंसिल ऑफ़ मुस्लिम फ़ेथ ने भी इस हिंसा को ग़लत बताया है.