नई दिल्ली, 04 दिसंबर, (वीएनआई) आईसीसी आज जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान कोहली ने आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पछाड़ कर शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार कोहली के अब 928 अंक हो गए हैं, जबकि स्मिथ 923 अंक के साथ उनसे पीछे रह गए हैं। वहीं स्मिथ अब दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। गौरतलब है स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ब्रिसबेन टेस्ट में केवल 4 रन बनाए जबकि ऐडिलेड टेस्ट में वह 36 रन बनाकर आउट हो गए। जिसकारण वह अपना पहला स्थान गंवा बैठे। इसके आलावा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे नंबर और भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे पर बरकरार हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले डेविड वाॅर्नर 19 अंक बटोरते हुए 5वें स्थान पर आ गए है हैं। भारत के अजिंक्या रहाणे 759 अकं के साथ छठे स्थान पर हैं। मयंक अग्रवाल 12वें स्थान पर हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्कस लाबुशाने पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचकर वह 8वें नंबर पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पांचवें नंबर पर हैं जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 9वें नंबर पर हैं। वहीं पैट कमिंस शीर्ष पर और कागिसो रबाडा दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। टीम रैंकिगं की बात करे तो भारत की बादशाहत 120 अंकों के साथ बरकरार है। वहीं न्यूजीलैंड दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर काबिज है। जबकि ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम आठवें स्थान पर जा पहुंची और आस्ट्रेलिया 102 अंको के साथ पांचवें स्थान पर आ गया है।
No comments found. Be a first comment here!