हरारे, 13 जून (वीएनआई)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में आज भारत के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले खेलते हुए मेजबान टीम 34.3 ओवरों में 126 रनों पर ही ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 53 रन विसु सिबांडा ने बनाए। उनके अलावा चामु चिबाबा (21) और सिकंदर रजा (16) ही दहाई के आकंड़े तक पहुंच सके।
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज लेग स्पिनर यजुवेन्द्र चहल रहे। उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा बरिंदर सरन और धवल कुलकर्णी ने दो-दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।