नई दिल्ली, 01 सितम्बर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब 2.39 बजे मणिपुर में भूकंप के झटके आए। भूकंप का केंद्र मणिपुर के 55 किलोमीटर ईस्ट के उखरूल में था। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर अभी नहीं आई है। गौरतलब है एक महीने में ये दूसरी बार है जब मणिपुर की धरती भूकंप के झटकों से हिली है। इससे पहले 11 अगस्त को भूकंप के झटके आए थे।
No comments found. Be a first comment here!