नई दिल्ली,२४ मई (वी एन आई)पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर करोड़्पति बन गये है. इस बार उन्हे करोड़पति बनाया है सोशल मीडिया के उनके प्रशंसको ने .संन्यास के बाद भी वे प्रशंसको के दिलों पर सोशल मीडिया के जरिए राज करते हैं. अपने ट्वीटर एका उंट पर वे चुटीली टिप्पणियो से वह अक्सर सुर्खियो मे रहते है, उनके प्रशंसक उनके इन कमेंटस पर खासे फिदा नजर आतेहै सहवाग के ट्विटर अकाउंट पर 1 करोड़ फॉलोवर्स हो गये हैं. सहवाग ने इस बात का जश्न कुछ अनोखे अंदाज में मनाया. वीरु ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वह भांगड़ा करते हुए दिख रहे हैं.
सहवाग ने 1 करोड़ फॉलोवर्स पूरे होने पर ट्वीट कर लिखा कि मुझे ट्विटर पर करोड़पति बनाने का शुक्रिया. वीरेंद्र सहवाग लगातार ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं, वह हर मुद्दे पर अपनी राय देते हैं.