नई दिल्ली 06 जुलाई (अनुपमा जैन, वीएनआई) जैसी की आशंका व्यक्त का जा रही थी, ग्रीस के जनमत संग्रह के नतीजों के असर से भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ खुले और सेंसेक्स करीब 300 अंक नीचे खुला। बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट आ गयी. हालांकि अगले कुछ मिनटों में बाजार ने शानदार रिकवरी की. बाजार में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया भी 18 पैसे की कमजोरी पर खुला। भारतीय बाज़ारों के अलावा सभी प्रमुख एशियाई बाज़ारों मे भी तेज़ गिरावट देखी जा रही है
सुबह के दस बजे के आसपास सेंसेक्स 185 अंक नीचे था, जबकि निफ्टी 50 अंक की गिरावट पर था. इस समय सेंसेसक्स करीब २४४ अंक गिर कर 27848अंक के आसपास ्है जबकि निफ्टी 66अंक गिर कर 8418 अंक के आसपास है
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय शेयर बाज़ार के तहत टाटा स्टील की आय का 55 फीसदी हिस्सा यूरोप से आता है। हिंडाल्को की आय का 23 फीसदी हिस्सा यूरोप से आता है। टाटा मोटर्स-जेएलआर की बिक्री का 80 फीसदी हिस्सा यूरोप से आता है। अपोलो टायर्स की 30 फीसदी बिक्री यूरोप से आती है। थर्मैक्स की कुल बिक्री का 20-25 फीसदी हिस्सा यूरोप से आता है। कमिंस की कुल बिक्री का 12-15 फीसदी हिस्सा यूरोप से आता है। एआईए इंजीनियरिंग की बिक्री 15 फीसदी हिस्सा यूरोप से आता है।
टोरेंट फार्मा की कुल आय में यूरोप का हिस्सा 18 फीसदी और इप्का लैब्स की आय में 12 फीसदी हिस्सा है। वहीं भारत फोर्ज की कुल आय में यूरोप का हिस्सा 25 फीसदी है, लेकिन मदरसन सुमी की आय में 80 फीसदी हिस्सा यूरोप का है और टेक महिंद्रा की आय में 30 फीसदी का है। सुंदर क्लेटन और किटेक्स गारमेंट्स की आय में यूरोप का हिस्सा 25-25 फीसदी है, जबकि जोडियाक क्लोदिंग की आय में यूरोप का हिस्सा 16 फीसदी और केपीआर मिल का 13 फीसदी है।