नई दिल्ली २६ दिसंबर (वीएनआई)पाकिस्तान और दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए.भारतीय समयानुसार देर रात करीब 12.50 बजे महसूस किए गए इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद के 81 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में जमीन से करीब 203.5 किलोमीटर की गहराई पर था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है।. अभी तक कहीं से जान और माल की क्षति की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन पाकिस्तान से लगभग 40 लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पाकिस्तान में इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, पेशावर समेत कई शहरों में लगभग एक मिनट तक झटके महसूस किए गए. घबराए लोग अपने घर से बाहर निकल पड़े.
भारत में सबसे ज़्यादा तेज़ झटके कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में लोगों ने महसूस किया. चंडीगढ़, जयपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले दिनों भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं। इस साल अक्टूबर महीने में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप के कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान में करीब 400 लोगों की मौत हो गई थी