हेमिल्टन, 5 दिसम्बर (वीएनआई)| न्यूजीलैंड टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उसके तेज गेंदबाज टिम साउदी की वापसी हो रही है।
साउदी की वापसी से न्यूजीलैंड की गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी। ऐसे में टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम कर सकती है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को बेसिन रिजर्व मैदान पर समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पारी, 67 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की। साउदी अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण बेसिन रिजर्व में आयोजित हुए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि साउदी बुधवार को हेमिल्टन में टीम के साथ शामिल हो सकते हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच नौ से 13 दिसम्बर तक सेडन पार्क में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रैंट बाउल्ट, टॉम ब्लंडल, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हैनरी निकोल्स, जीत रावल, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर और नील वागनर।
No comments found. Be a first comment here!