मेलबर्न, 25 दिसंबर, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि पर्थ में भारत के खिलाफ मिली जीत से उनकी टीम को आत्मविश्वास मिला है। उन्होंने साथ ही कहा भारतीय टीम में हुए बदलावों से हमें फर्क नहीं पड़ता। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।
मैच की पूर्व संध्या पर टिम पेन ने कहा कि पर्थ में जीत के बाद उनकी टीम को विश्वास हो गया है कि वह भारत को हरा सकती है। इसी आत्मविश्वास के साथ बॉक्सिंग डे से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ उतरने को तैयार है। उन्होंने निश्चित तौर पर जब आपके पास गैरअनुभवी टीम होती है और आपको पर्थ जैसी जीत मिलती है वो भी नंबर 1 टेस्ट टीम के खिलाफ तो टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है। मेलबर्न हम आएं हैं तो हमें अच्छा लग रहा है।
टिम पेन ने आगे कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि हम अपने आप को उनसे सर्वश्रेष्ठ महसूस कर रहे हैं। हम महसूस कर रहे हैं कि हम हर टेस्ट के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। हम हर मैच के साथ सुधार कर रहे हैं क्योंकि हमें अच्छे दिनों और अच्छी क्रिकेट पर टिके रहने की जरूरत है। अगर अगले 4-5 दिन तक हम यह कर सकते हैं तो मुझे लगता है कि हम काफी आगे होंगे। भारतीय टीम में किए गए बदलावों के बारे में उन्होंने कहा भारत द्वारा किए गए बदलावों से हमें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमने उनके खिलाड़ियों पर कई सप्ताह तक होमवर्क किया है। हमने सभी के खिलाफ तैयारी की है।
No comments found. Be a first comment here!