नई दिल्ली, 04 सितम्बर, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से जल्द समाप्त हुए खेल तक भारत ने दूसरी पारी में 270/3 रन बना लिये हैं और भारत की बढ़त 171 रनों की हो चुकी है।
दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान विराट कोहली 22 रन और रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर खेल रहे है और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 33 रनों की साझेदारी हो चुकी। आज तीसरे दिन ख़राब रोशनी के कारण महज 76 ओवरों का ही खेल हुआ, लेकिन भारतीय टीम के किए इस टेस्ट में आज का दिन बहुत एहम रहा और पहले दो दिन में पिछड़ने के बाद उसने जबरदस्त वापसी की।
तीसरे दिन रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 83 रनो की साझेदारी की और उसके बाद राहुल 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक और करियर का आठवां शतक लगाया। वहीं पुजारा ने भी अपना 31 वां शतक पूरा किया। पुजारा 61 रन बनाकर रॉबिंसन का शिकार बने। रोहित शर्मा भी 127 रन बनाकर रॉबिंसन का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 256 गेंदों में 14 छक्के और 1 छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली। इससे पहले भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रनों का स्कोर बनाते हुए 99 रनों की बढ़त हासिल की।
No comments found. Be a first comment here!