मेलबर्न, 6 जून (वीएनआई)| क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी के पद से जेम्स सदरलैंड ने आज सभी को चौंकाते हुए इस्तीफा दे दिया है।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिक इन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, पद से इस्तीफा देने के साथ ही सदरलैंड ने बोर्ड को 12 माह का नोटिस दिया है, ताकि बोर्ड उनके रहते हुए मुख्य कार्यकारी पद के लिए अन्य व्यक्ति का चुनाव कर सके। जेम्स ने 17 साल तक सीए के मुख्य कार्यकारी के रूप में सेवा दी थी। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "क्रिकेट आस्ट्रेलिया में करीब 20 साल का समय बिताने के बाद मैं इस बात को लेकर सहज महसूस कर रहा हूं कि अब मेरे लिए यह सही समय है और खेल के लिए भी।"
सदरलैंड ने आगे कहा, पिछले 12 माह में हमने कई महत्वपूर्ण नींव रखी है, जिसमें सीए के लिए नई रणनीति शामिल है। नए घरेलू प्रसारण अधिकार, आस्ट्रेलिया क्रिकेटर संघ के साथ नई साझेदारी भी इसमें शामिल है। ऐसे में मुझे यह अपने पद से हटने का सही समय लगा। मेरे पद पर आने वाले नए व्यक्ति के लिए स्थितियां पहले ही मजबूत होंगी।
No comments found. Be a first comment here!