ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टेस्ट में 146 रन से हराकर सीरीज में बराबरी की

By Shobhna Jain | Posted on 18th Dec 2018 | खेल
altimg

पर्थ, 18 दिसंबर, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हरा दिया है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। अब सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

भारत के सामने चौथी पारी में 287 रनों की जरूरत थी लेकिन आज मैच के पांचवे दिन के पहले सत्र में पूरी टीम 140 रनों आउट पर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में भी भारत के तीन विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भी तीन कामयाबियां हासिल हुईं। नाथन लियोन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 326 रन पर समेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में भारत की तरफ से उसके बाद विराट कोहली के शतक के दम पर भारत ने 283 रन बनाए। इस तरह कंगारूओं को कुल 43 रन की बढ़त मिली। उसके बाद भारत ने मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 243 रन पर आउट कर दिया।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 31st Mar 2022
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india