नई दिल्ली, 2 मई (वीएनआई)| हॉकी इंडिया ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान अनुभवी डिफेंडर सुनीता लाकड़ा को सौंपी। यह टूर्नामेंट इस माह दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले है।
उल्लेखनीय है कि एचआई ने हाल ही में एक विज्ञप्ति के जरिए यह बताया था कि इस साल के अंत तक रानी महिला टीम की कप्तान रहेंगी, लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है और इस कारण से सुनीता टीम की कमान संभाल रही हैं। दक्षिण कोरिया के डोंगाई शहर में 13 मई से आयोजित होने वाले एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए घोषित 18 सदस्यीय टीम में अनुभवी गोलकीपर सविता उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी। साल 2016 में भारतीय टीम ने चीन को फाइनल में हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद, पिछले साल चीन को ही हराकर टीम ने एशिया कप का खिताब जीता। इस साल एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारतीय टीम 13 मई को अपने अभियान की शुरुआत जापान के खिलाफ करेगी।
अपने बयान में सुनीता ने कहा, राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में मिली हार से हम निराश हैं। हम जानते थे कि हमारे पास पदक जीतने का सबसे अच्छा मौका था। इंग्लैंड के खिलाफ हम उस प्रकार का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी हमने योजना बनाई थी। सुनीता ने कहा, "हमारे सभी शिविरों में अब तक फिटनेस और तेजी पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया है। हम गोल रूपांतरण और अपने अटैक को सुधारने के लिए भी अधिक मेहनत कर रहे हैं। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी अधिक हैं और इसके साथ ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी भी हैं, जो इस खिताब को बचाने के लिए अपना योगदान देने हेतु तैयार हैं।
No comments found. Be a first comment here!