कांग्रेस संगठन में अदिति-अल्पेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी

By Shobhna Jain | Posted on 23rd Aug 2018 | राजनीति
altimg

नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनावों और इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी के अंदर कई अहम बदलाव करते हुए गुजरात के राधनपुर से विधायक अल्पेश ठाकोर को बिहार का सह प्रभारी बनाया है। जबकि अदीति सिंह को महिला कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है।

कांंग्रेस पार्टी ने अल्पेश समेत 8 पार्टी सदस्यों को अलग-अलग राज्यों का सचिव नियुक्त किया है। रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। वहीं अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें बिहार का सह प्रभारी बनाया गया है। विधायक शकील अहमद खान को जम्मू कश्मीर, राजेश धमानी को उत्तराखंड, बीपी सिंह को पश्चिम बंगाल, मोहम्मद जावेद को पश्चिम बंगाल, सरत राउत को पश्चिम बंगाल, चल्ला वमशी चंद रेड्डी को महाराष्ट्र और बीएम संदीप को महाराष्ट्र का सचिव नियुक्त किया गया है।

इससे पहले कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को अहम जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पार्टी ने आनंद शर्मा को कांग्रेस के फॉरेन सेल का चेयरमैन बनाया गया है। इससे पहले 17 जुलाई को राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी में 51 सदस्यों को शामिल किया गया था।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india