नई दिल्ली, 23 जून, (वीएनआई) भारत और श्रीलंका के कोलोंबो के प्रेमदासा में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया। वहीं तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली है।
इस तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने पहली बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 23 ओवर में बारिश आने तक तीन विकेट खोकर 156 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाद बारिश के बाद अचानक से भारत के लिये मैच पूरी तरह से बदल गया। भारतीय टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट 68 रन पर खो दिये और पूरी टीम 43.1 ओवर्स में 225 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से पृथ्वी शॉ ने 49 रन, संजू सैमसन ने 46 रन और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिये प्रवीण जयविक्रमा और अकिला धनंजय ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट, वहीं दुष्मंत चमीरा ने 2 विकेट लिया।
जवाब में श्रीलंका ने 226 रनो का पीछा करते हुए अविष्का फर्नांडो के 76 रन और भानुका राजपक्षे के 65 रन शानदार अर्धशतकों की बदौलत मैच को आसानी से जीत लिया, हालाँकि अंतिम ओवरों में राहुल चहर और चेतन साकरिया ने कुछ उम्मीद जरूर जगाई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, श्रीलंका ने 39 ओवर में 227/7 रन बनाकर मैच को तीन विकेट से जीत लिया। भारत के लिये राहुल चाहर ने 51 रन देकर 3 विकेट हासिल किये, तो वहीं पर चेतन साकरिया ने 2 विकेट, कृष्णप्पा गौथम और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।
No comments found. Be a first comment here!