नई दिल्ली, 6 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना की देश में बेकाबू होती दूसरी लहर के कारण रोजाना 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले और मौत के बढ़ते ग्राफ को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापक समीक्षा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री को देश के जिन 12 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, उनकी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही देश के जिन जिलों में कोरोना से अधिक मौतें हुई हैं, उससे भी अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री मोदी को राज्यों के स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के बारे में बताया गया। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रमुख संकेतकों के बारे में राज्यों को मदद और मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही त्वरित और समग्र रोकथाम उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही दवाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्हें रेमेडिसविर सहित दवाओं के उत्पादन में तेजी से वृद्धि के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने अगले कुछ महीनों में कोरोना वैक्सीन के उत्पादन बढ़ाने के लिए टीकाकरण और रोडमैप की प्रगति की समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि राज्यों को लगभग 17.7 करोड़ टीके की आपूर्ति की गई है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि टीकाकरण की गति में कमी नहीं आनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद नागरिकों को टीकाकरण की सुविधा दी जानी चाहिए। और इसके काम में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को कोई और जिम्मेदारी नहीं देने की भी बात कही।