नई दिल्ली, 28 दिसम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान ने अज़हर अली के (139) शतक की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 310/6 रन बना लिए थे।
2. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रन पर सिमटी, जवाब में श्रीलंका ने 181/7 रन बना लिए थे।
3. रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में कल मुंबई ने हैदराबाद को 30 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीँ एक अन्य मुकाबले में गुजरात ने उड़ीसा के साथ ड्रा खेलकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
4. गुजरात के बल्लेबाज़ सामित गोहेल ने रणजी ट्रॉफी में उड़ीसा के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 359 रन बनाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतिहास रचा, ऐसा करने वाले वह पहले सलामी बल्लेबाज़ बन गए है, साथ ही वह पहले गेंद से आखिरी गेंद तक खेलने वाले भी पहले बल्लेबाज़ बन गए है।
5. भारतीय ओलिंपिक असोसिएशन ने अपनी वार्षिक बैठक में अभय चौटाला को आजीवन अध्यक्ष नियुक्त किया, साथ में कॉमनवेल्थ खेलो में चर्चा का विषय बने सुरेश कलमाड़ी को आजीवन संरक्षक नियुक्त किया है।