नई दिल्ली, 21 दिसम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच कल खेले गए पांचवे टेस्ट के पांचवे दिन भारत ने पारी और 75 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 4-0 से जीती। मैच में जडेजा ने दोनों पारी में मिलाकर 10 विकेट लिए, करुण नायर को तिहरे शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, जबकि विराट कोहली को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
2. इंग्लैंड पर भारत की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा इस जीत में लोअर आर्डर सबसे बड़ी उपलब्धि रही, साथ ही उन्होंने जडेजा-आश्विन की बॉलिंग साझेदारी की भी तारीफ की।
3. भारत से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड से बेहतर थी। साथ ही उन्होंने कहा हमने कई अहम मौके गांवाए और भारत ने उनका फायदा उठाया।
4. तमिलनाडु के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए कर्नाटक की 16 सदस्यीय टीम में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे रोबिन उथप्पा को टीम में जगह नहीं दी गई, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा रहे करुण नायर, लोकेश राहुल और मनीष पांडेय को टीम में जगह दी गई है।
5. भारतीय टीम हिस्सा रहे ऑल राउंडर इरफ़ान पठान पिता बन गए है, उनके घर बेटे ने जन्म लिया है।
6. रियो ओलिंपिक में भारत को बैडमिंटन में रजत पदक दिलाने वाली पीवी सिंधु को एपीआईएस इंडिया का ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया गया है।
7. अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ की बीते मंगलवार स्विट्ज़रलैंड में हुई बैठक में भारतीय बॉक्सिंग संघ को स्थाई सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
8. चेक गणराज्य की टेनिस स्टार और दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा हाथ में चोट के कारण तीन माह तक टेनिस से दूर रहेंगी, बीते मंगलवार एक चोर में उनके घर में घुसते वक़्त चाकू से हमला कर दिया था। हमले में उनके हाथ में चोट लग गई थी।