विशाखापत्तनम, 09 मई, (वीएनआई) आईपीएल के एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत ने कहा कि जब वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए लय में आ जाते हैं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है।
वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं पाने वाले ऋषभ पंत ने 21 गेंद में 49 रन की पारी के दौरान पांच छक्के जड़कर दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में ऋषभ पंत को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं क्वालीफ़ायर-2 में दिल्ली का मुक़ाबला चेन्नई से होगा।
मैच के बाद ऋषभ ने कहा, टी20 में आपको 20 गेंद में 40 या इससे ज्यादा रन बनाने की जरूरत होती है, फिर आपको एक गेंदबाज के खिलाफ आक्रमण करना होता है। मैं यह नहीं देखता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है। यह हमारी आदत में शुमार हो चुका है और इसलिये हम इतना ज्यादा अभ्यास करते हैं। आज यह विशेष रहा क्योंकि मैंने गेंद को ज्यादा जोर से हिट करने का प्रयास नहीं किया। मैं सिर्फ गेंद को देख रहा था और सही टाइम से हिट करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा, अगर आप ऐसे विकेट पर जम जाते हो तो आपको अपनी टीम के लिये मैच खत्म करना चाहिए। मैं करीब ले गया, लेकिन अगली बार मैं टीम के लिए फिनिश करूंगा। मैं थोड़ा सकारात्मक होने की कोशिश करूंगा। अगर नकारात्मक होते हैं तो यह मददगार नहीं होता।
No comments found. Be a first comment here!