नई दिल्ली, 13 दिसम्बर, (वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच कल खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारत ने पारी और 36 रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया। विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. भारतीय कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा कि भारत की यह जीत हालिया दौर में सबसे शानदार, साथ ही उन्होंने कहा यह हमारी पिछले 14-15 महीनों में सबसे शानदार जीत है। वानखेड़े में 3-0 से श्रृंखला जीतना वो भी मजबूत टीम के खिलाफ जो हमें लगातार हराती आ रही हो, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
3. इंग्लिश कप्तान कुक ने चौथे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कहा मौके गंवाने के कारण मिली हार उनकी टीम को यह हार मौके गंवाने के कारण मिली है। कुक ने साथ ही टीम चयन को भी हार का जिम्मेदार बताया।
4. चेन्नई में होने वाले पांचवे टेस्ट के लिए आर आश्विन को अजिंक्य रहाणे की जगह उप कप्तान चुना गया है, रहाणे चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए है।
5. जूनियर हॉकी वर्ल्डकप में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
6. राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में 60 किलोग्राम वर्ग में शिव थापा, 52 किलोग्राम वर्ग में देवेंद्रो और 69 किलोग्राम वर्ग में मनोज कुमार ने फाइनल में जगह बनाई।
7. इंडियन सुपरलीग में आज दूसरे चरण के सेमीफाइनल मुक़ाबले में मुम्बई और कोलकाता फाइनल के लिए होंगी आमने सामने।