नई दिल्ली, 10 दिसम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 400 रन पर सिमटी, जवाब में भारत ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 146/1 रन बना लिए थे।
2. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में मैदान में अंपायरिंग कर रहे पॉल राफेल पहले दिन सिर में गेंद लगने से घायल होने कारण दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे, अब वह इस मैच से बाहर हो गए है।
3. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में डेविड वार्नर के तूफानी शतक (156) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 117 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती।
4. अगले वर्ष जनवरी में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम भारत दौरे पर पांच एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने आएगी। पहला एकदिवसीय 30 जनवरी से खेला जायेगा, और पहला टेस्ट 13 फरवरी से खेला जायेगा।
5. रणजी ट्रॉफी में खेल जा रहे मुक़ाबले में सौराष्ट्र ने तीसरे दिन 420 रन बना कर दिल्ली के सामने 276 का लक्ष्य रखा, दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने 109/4 रन बना लिए थे। वहीं हरियाणा ने त्रिपुरा को 119 रन से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
6. कोरिया मास्टर्स में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत के बैडमिंटन स्टार पी कश्यप ने जेओंन हेयोक को 18-21, 21-8, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
7. लखनऊ में खेले जा रहे जूनियर हॉकी विश्वकप में आज भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय बरक़रार रखने उतरेगी, भारत ने अपने पहले मैच में कनाडा को हराया था।
8. इंडियन सुपरलीग में आज खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुक़ाबले में कोलकाता और मुम्बई की टीम कोलकाता के मैदान में आमने सामने होंगी।