नई दिल्ली, 07 जनवरी, (विश्वास/वीएनआई)
1. इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों के लिए कल 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान किया गया, विराट कोहली को टेस्ट के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी भी सौंपी गई। धोनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे।
2. एकदिवसीय टीम और टी-20 टीम युवराज सिंह की भारतीय टीम में वापसी हुई, वहीं रैना और आशीष नेहरा की टी-20 में वापसी हुई, जबकि नए चेहरे के रूप में ऋषभ पन्त को टी-20 टीम में जगह दी गई है।
3. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने युवराज सिंह की भारतीय टीम में वापसी को सही बताया है, साथ ही उन्होंने कोहली को सीमित ओवर की कप्तानी सौंपे जाने को लेकर कहा कि वह धौनी के सही उत्तराधिकारी हैं।
4. चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वापसी करने कि उम्मीद जताई है।
5. न्यूज़ीलैंड ने कल खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 47 रनों से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।
6. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्टेलिया ने 465 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर अपनी पारी घोषित कर दी, जवाब में पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 55/1 रन बना लिए है, पाकिस्तान जीत से अभी भी 410 रन दूर है।
7. क़तर ओपन में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुक़ाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे ने निकोलस अल्माग्रो को 7-6 (7-4), 7-5 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं एक दूसरे मुक़ाबले में सर्बिया के जोकोविक ने चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक को 6-3, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।