नई दिल्ली, 06 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र उसके लोगों से बनता है, जमीन के टुकड़ों से नहीं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटकर, चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में डालकर और संविधान का उल्लंघन करके देश का एकीकरण नहीं किया जा सकता। देश उसकी जनता से बनता है न कि जमीन के टुकड़ों से। सरकार द्वारा शक्तियों का दुरुपयोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक साबित होगा। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध किया है और राज्यसभा में इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया है।
No comments found. Be a first comment here!