नई दिल्ली, 23 अक्टूबर, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट के प्रशासन में आज लंबे समय बाद अहम बदलाव होने जा रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आज बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बनेंगे ।
भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली आज अपनी एजीएम में बीसीसीआई के 39 वें अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे, हालांकि, गांगुली के पास लगभग नौ महीनों का ही कार्यकाल होगा जोकि नए संविधान के प्रावधानों के अनुसार होगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति का 33 महीने का शासनकाल समाप्त हो जाएगा।
गौरतलब है कि गांगुली के आलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के नए सचिव होंगे। जबकि उत्तराखंड के माहिम वर्मा नए उपाध्यक्ष हैं। वहीं अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष हैं, जबकि केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव हैं।
No comments found. Be a first comment here!