दुबई, 16 सितम्बर, (वीएनआई) आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है, वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम 903 रेटिंग अंक हैं जबकि स्मिथ उनसे 34 अंक आगे 937 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में शानदार प्रदर्शन के दम पर अपने 937 रेटिंग अंक को बरकरार रखने में सफल रहे। एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले स्मिथ के नाम 857 रेटिंग अंक थे जिससे वह चौथे पायदान पर थे। उन्होंने सीरीज के चार मैचों में 774 रन बनाए। गौरतलब है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से बराबर रही।
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी शीर्ष स्थान पर कायम हैं। कमिंस भी एशेज सीरीज में 29 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं दूसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका के पेसर कागिसो रबाडा काबिज हैं। जबकि भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं।
No comments found. Be a first comment here!