न्यूयॉर्क, 30 अगस्त, (वीएनआई) न्यूयॉर्क में चल रहे साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप उलटफेर का शिकार हो गईं। हालेप को अमेरिका की टेलर टाउन्सेंड ने हराया।
तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में हालेप को 23 वर्षीय अमेरिका की टेलर टाउन्सेंड ने 6-2, 3-6, 6-7 (4) से पराजित किया। वहीँ हालेप ने हार के बाद कहा मैं कभी ऐसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेली जो इतना ज्यादा नेट पर आकर खेलती हो। मैंने ज्यादा शॉट मिस कर दिए, यह मैच अविश्वसनीय था।
No comments found. Be a first comment here!