नई दिल्ली 08 जुलाई (वीएनआई)चुनिंदा ट्वीट करने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान ने इस बार आमिर ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ट्विटर पर गायिका के लिए कास्टिंग का विज्ञापन दिया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि आमिर ख़ान की प्रोडक्शन कंपनी को 12-17 साल की लड़की की ज़रूरत है जो हिंदी में गाना गा सके.
आमिर ने विज्ञापन में यह भी लिखा कि इच्छुक लड़कियों को अभिभावको की ्स्वीकृति के साथ अपना एक वीडियो बनाकर भेजना होगा पर आमिर किस फ़िल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं इसका खुलासा उन्होने नही किया है, आमिर के ट्विटर के जवाब मे कुछ प्रशंसकों ने तो आमिर खान के इस ट्वीट के बाद जूनियर इंडियन आइडल देखने को कहा है .
गौरतलब है कि अपने फ़िल्मों में परफेक्ट कास्टिंग के लिए मशहूर आमिर ख़ान ने अपनी आने फ़िल्म दंगल में बेटियों के किरदार के लिए 21000 लड़कियों का ऑडिशन लिया था, जिसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्य के कलाकारों को भी परखा था.