गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 11 अप्रैल (वीएनआई)| 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आज सातवें दिन भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु और रुत्विका गद्दे शिवानी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है।
सायना, सिंधु और रुत्विका ने अपने-अपने एकल मैचों में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है। सायना ने अंतिम-32 दौर में खेले गए इस आसान मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की एलीसे डीविलियर्स को मात दी। वर्ल्ड नम्बर-12 सायना के लिए यह मैच एक अभ्यास मैच की तरह माना जा रहा था, जिसमें उन्होंने एलीसे को केवल 18 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-3, 21-1 से मात दी। सायना ने एलीसे के खिलाफ दोनो गेमों में नौ-नौ मिनट के भीतर जीत हासिल की।
वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने अंतिम-32 दौर में फीजी की एंड्रा व्हाइटसाइड को मात दी। सिंधु ने एंड्रा को एकतरफा मुकाबले में 18 मिनट के भीतर 21-6, 21-3 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। उन्हें इस एकल स्पर्धा में बाय मिला था और कारण उन्होंने सीधा अंतिम-32 दौर से शुरुआत की। पहले गेम से ही सिंधु ने अपना दबदबा खेल पर बनाए रखा था। उन्होंने 14-5 से एंड्रा के खिलाफ बढ़त हासिल की। सिंधु ने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-6 से गेम जीत लिया। इसके बाद, दूसरे गेम में एंड्रा लंबे समय तक सिंधु के खिलाफ एक भी अंक हासिल करने में नाकाम रही। सिंधु ने 11-0 का अंतर बना रखा था। सिंधु के सामने एंड्रा की हर कोशिश नाकाम नजर आ रही थी और ऐसे में वह अस गेम में केवल तीन अंक ही हासिल कर पाईं और 21-3 से हार गईं। इसके अलावा, एक अन्य मैच में रुत्विका ने घाना की ग्रेस अपिटाका को 18 मिनट के भीतर ही 21-5, 21-7 से मात दी।
No comments found. Be a first comment here!