नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई)। भारतीय शॉटपुट एथलीट इंदरजीत सिंह पर डोप टेस्ट में फेल हो जाने के कारण चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। रियो ओलिंपिक खेलों से पहले एंटी डोपिंग एजेंसी यानी नाडा के अनुशासनात्मक पैनल द्वारा हुए डोपिंग परीक्षण में एथलीट इंदरजीत सिंह विफल पाए गए थे।
डोपिंग पैनल ने भी स्वीकार किया है कि नाडा और एनडीटीएल ने नमूने एकत्र करने के लिये वाडा मानकों का पालन नहीं किया जैसा कि इंदरजीत ने दावा भी किया था। हालांकि पैनल ने कहा कि एथलीट यह साबित नहीं कर सकता कि उसने डोपिंग रोधी मानकों का उल्लघंन नहीं किया। गौरतलब हो कि इंदरजीत रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एथलीटों में से एक थे, उनके सैंपल के नमूने की 'एडवर्स एनालिटिकल फाइंडिंग' में प्रतिबंधित पदार्थ - एंड्रोस्टेरोन और इटियोकोलाएनोलोन पाए जाने के बाद उन्हें 26 जुलाई 2016 को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। वहीं इस तीन सदस्यीय पैनल ने इस खिलाड़ी को बताया कि उसने डोपिंग रोधी संहिता की धारा 2.1 का उल्लघंन किया है। पैनल ने बताया कि वो इंदरजीत को धारा 2.1 के उल्लघंन का दोषी मानते हैं जिससे यह एथलीट चार साल के लिए प्रतिबंधित हो जायेगा और यह तारीख उनके अस्थायी निलंबन की तारीख से शुरू होगी। गौरतलब हो कि इस सजा के बाद इंदरजीत अब दो साल बाद जापान के शहर टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में भी भाग नहीं ले सकेंगे।
No comments found. Be a first comment here!